two-profiteers-who-set-the-price-of-breath-arrested
two-profiteers-who-set-the-price-of-breath-arrested 
क्राइम

सांसों की कीमत तय करने वाले दो मुनाफाखोर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। कोविड-19 महामारी में कुछ लोगो ने सांसों की कीमत तय कर दी है। दिल्ली पुलिस भी ऐसे लोगों की धरपकड़ में कसर नही छोड़ रही है। बाहरी जिला एएटीएस पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान नीलांश और मो. दानिश के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से दस ऑक्सीजन कंसेंट्रेट, दो हजार पल्स ऑक्सी मीटर और वारदात में इस्तेमाल कार जब्त की है। दोनों आरोपित तीन गुना से भी ज्यादा रेट में सामान की सप्लाई कर रहे थे। आरोपित नीलांश द्वारका जबकि दानिश पुरानी दिल्ली स्थित बल्लीमारन का रहने वाला है। उसकी फतेहपुरी चांदनी चौक में सुपर ऑप्टिकल नाम से दुकान है। डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि एएटीएस पुलिस कोविड महामारी में कालाबाजारी करने वालो पर नजर बनाये हुए हैं। शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल रूपेश को नीलांश के मुंडका इंडस्ट्रियल मेट्रो स्टेशन पर आकर ऑक्सीजन को कंसेंट्रेटर सप्लाई करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की। उसके बाद हेडकांस्टेबल रुपेश को नकली ग्राहक बनाकर उसके पास भेजा गया, जहां नीलांश से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर लेने का सौदा 70 हजार में तय हुआ। उसके अगले दिन आने की बात इुई। सौदा तय होने के बाद ही उसको मौके पर ही दबोच लिया। रिटीज कर और उसमें रखे 10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त किए। उसकी निशानदेही पर बल्लीमारान के रहने वाले और सुपर ऑप्टिकल स्टोर के मालिक मो. दानिश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो हजार ऑक्सिी मीटर जब्त किया। दोनों आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि चाइना से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर 28 हजार में मंगवाकर 70 हजार और उससे ऊपर के रेट में बेच दिया जाता है, जबकि ऑक्सिी मीटर सवा तीन सौ रुपये का मंगवाकर तीन गुना में बेचा जा रहा था। नीलांश गुरुग्राम में ऑटोमोबाइल इंजीनियर की नौकरी करता है। उसका परिवार मेडिकल किट की सप्लाई का काम करता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी