two-policemen-injured-in-an-attack-by-liquor-smugglers-in-palghar
two-policemen-injured-in-an-attack-by-liquor-smugglers-in-palghar 
क्राइम

पालघर में शराब तस्करों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

Raftaar Desk - P2

मुंबई,28 मार्च (हि.स.)।पालघर जिले में बेखौप हो चले शराब तस्करों ने कथित तौर पर पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार तड़के तब हुई जब यहां तलसारी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के एक दल ने पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश दमन से प्रतिबंधित शराब लेकर आ रही एक कार को देखा। उन्होंने ने बताया कि जब पुलिस की टीम ने कार का पीछा किया तो उसमें बैठे लोग घोलवड़ इलाके में कार छोड़कर भाग गए। लेकिन वे कुछ देर बाद 20-25 लोगों के साथ लौटे और उन्होंने लाठियों तथा अन्य हथियारों से पुलिस दल पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को हिरासत में लिया तथा उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 353 (सरकारी सेवकों को ड्यूटी करने से रोकने के लिए हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शराब माफियाओ के हमले के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र