क्राइम

व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 14 जनवरी (हि.स.) फोन पर व्यवसायी से रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को बताया कि बसवरिया पीपल चौक के श्याम कुमार व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्र टोला चरगाहा निवासी पप्पू पटेल को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को पुलिस की टीम ने बस स्टैंड से दोनों को धर दबोचा। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने विगत 21 दिसंबर को न्यू कॉलोनी बसवरिया के व्यवसायी शंभूनाथ प्रसाद को फोन कर 5 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी। बाद में अपराधियों ने रंगदारी की रकम बढ़ा दिया और 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगे थे। इस मामले में 26 दिसंबर को व्यवसायी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी के बाद एसपी ने एक टीम गठित की। टीम बस स्टैंड में छापेमारी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है। पप्पू पटेल के खिलाफ सहोदरा में हत्या व आर्म्स एक्ट, पटखौली में उत्पाद अधिनियम व शिकारपुर में भी मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in