two-cases-of-dowry-harassment-registered-investigation-started
two-cases-of-dowry-harassment-registered-investigation-started 
क्राइम

दहेज प्रताड़ना के दो मामले दर्ज,जांच शुरू

Raftaar Desk - P2

राजगढ़,24 जून (हि.स.)। खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा में रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग कर प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाया है, वहीं भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़ल्या में रहने वाली नवविवाहिता ने पति और सास पर दहेज की मांग कर प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। खुजनेर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम गोपालपुरा निवासी 26 वर्षीय रीनाबाई वर्मा ने बताया कि दहेज की मांग कर पति कैलाश वर्मा और ससुर अमरसिंह वर्मा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। भोजपुर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम पाड़ल्या निवासी 20 वर्षीय मनीषा सौंधिया ने बताया कि पति दुर्गाप्रसाद और सास द्रोपदीबाई दहेज की मांग कर मानसिक प्रताड़ना देकर परेशान करते हैं, जिसके चलते मायका किशनपुरिया थाना राजगढ़ में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक