two-bounty-warranties-of-8-thousand-rupees-absconding-for-years-arrested-from-indore
two-bounty-warranties-of-8-thousand-rupees-absconding-for-years-arrested-from-indore 
क्राइम

वर्षों से फरार 8 हजार रुपये के दो इनामी वारंटी इंदौर से गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

गुना, 23 जून (हि.स.)। जिले की आरोन पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में फरार 8 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अपहरण एवं बलात्कार के मामले में तीन वर्ष से फरार था, तो दूसरा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में चार वर्ष से फरार था। जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में आरोन थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्ची के अपहरण एवं बलात्कार के मामले में थाना आरोन पर दर्ज प्रकरण में आरोपित जगपाल राजपूत निवासी ग्राम तिघरा चाच, थाना आरोन घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसी तरह वर्ष 2016 में आरोन थाना अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची को प्रताडि़त करने पर बच्ची द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में थाना आरोन पर में आरोपित राजकुमार उर्फ रामकुमार शर्मा निवासी ग्राम डगराई थाना आरोन घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोन पुलिस को उपरोक्त दोनों प्रकरणों के फरार आरोपितों के इंदौर में रहना पता चलने पर पुलिस की एक टीम इंदौर के लिए रवाना हुई। जहां पर आरोपित जगपाल राजपूत को शांतिनगर क्षेत्र से तो आरोपित राजकुमार शर्मा को सियागज क्षेत्र से धरदबोचा गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक