two-arrested-including-lover-in-woman39s-murder-poison-was-mixed-in-food
two-arrested-including-lover-in-woman39s-murder-poison-was-mixed-in-food 
क्राइम

महिला की हत्या में प्रेमी समेत दो गिरफ्तार, खाने में मिलाया था जहर

Raftaar Desk - P2

गोण्डा, 11 मार्च (हि.स.)। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बीती 13 फरवरी को सरयू घाट की झाड़ियों में मिली महिला लाश के मामले में गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर शादीशुदा प्रेमिका की हत्या की थी। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि महिला की हत्या में पकड़ा गया प्रेमी मूलरूप से जनपद बाराबंकी के जहांगीराबाद के गांव अजीम नगर निवासी इस्माइल और उसका साथी फतेहपुर थाना निवासी इरफान है। पूछताछ में प्रेमी इस्माइल ने बताया कि बड्डूपुर के गांव कटरा भगौली निवासी फरीदुल निशा का पति दो वर्ष पूर्व सऊदी गया था। इसके बाद उसका प्रेम सम्बंध उससे हो गया। प्रेमिका ने कई बार शादी के लिये कहा लेकिन वो उसे टालता रहा।प्रेमिका कुछ दिन से उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इस पर उसने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। घटना वाले दिन फरीदुल निशा बैंक से 65 हजार रुपये निकालने के बाद घर जा रही थी। तभी इस्माइल रास्ते से ही उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर एक स्थान पर ले गया। इसके बाद अपने सहयोगी इरफान के साथ मिलकर भोजन में जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी। मौत हो जाने की पुष्टि करने के लिए उसने प्रेमिका के शरीर पर कई जगह चाकू से वार भी किए। इसके बाद शव को कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सरयू घाट के पास लाकर झाड़ियों में फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि महिला का शव झाड़ियों में पाया गया था। पोस्टमार्टम में उसकी हत्या धारदार हथियार और जहर देने से हुई थीं। इसके बाद ही पुलिस ने जांच की और जिस दिन महिला की हत्या हुई थी, उस दिन महिला सीसीटीवी फुटेज में इस्माइल के साथ आखिरी बार देखी गई थी। इसी शक के आधार पर इस्माइल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई और महिला की हत्या का खुलासा कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / महेन्द्र/ दीपक