two-arrested-for-selling-smuggled-birds-in-lucknow
two-arrested-for-selling-smuggled-birds-in-lucknow 
क्राइम

लखनऊ में तस्करी कर लाए गए पक्षी बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 21 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने पक्षियों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इनके पास से 206 तोते और 18 मुनिया बरामद किए हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने विश्व गौरैया दिवस (20 मार्च) के अवसर पर पुराने शहर के साप्ताहिक पक्षी बाजार से गिरफ्तारियां की हैं। बदमाशों की पहचान राजपति और शाहनवाज के रूप में हुई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार बरामद पक्षी दुर्लभ प्रजाति के हैं। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहनवाज पंजाब से बड़ी संख्या में तोते और मुनिया लाया हैं और वह राजपति के साथ उन्हें नखास के पक्षी बाजार में बेचने वाला था। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए