two-arrested-for-illegally-recovering-from-auto-drivers-as-policemen
two-arrested-for-illegally-recovering-from-auto-drivers-as-policemen 
क्राइम

पुलिसकर्मी बनकर आॅटो चालकों से अवैध वसूले करते दो गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। साहिबाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को पुलिसकर्मी बनकर आॅटो चालकों से अवैध वसूली करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पीआरडी का जवान है। उनके कब्जे से पुलिस की वर्दी व अवैध वसूली के रुपए बरामद किए। साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि पकड़े गए युवकों के नाम दिनेश कुमार और संदीप है। इन्होंने तीन मार्च को शालीमार गार्डन में अनीता गुप्ता से करीब तीन लाख रुपये के गहने ठगे थे। इसके बाद कनावनी में भी एक युवक की पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगे थे। आरोपितों के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी परिचय पत्र, बैज, बेल्ट, वर्दी पहने हुए फोटो, तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। पीआरडी का जवान संदीप गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-58 थाना में तैनात था। पुलिस आरोपितों का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पूछताछ में दिनेश कुमार ने बताया कि वह फर्जी परिचय पत्र बनवाकर और पुलिस की वर्दी पहनकर पीआरडी में थाना सेक्टर-58 में ड्यूटी करने वाले अपने साथी संदीप के साथ मिलकर ऑटो चालकों से वसूली करते थे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान