two-arms-factories-operating-in-barsana-busted-two-arrested-made-and-more-weapons-recovered
two-arms-factories-operating-in-barsana-busted-two-arrested-made-and-more-weapons-recovered 
क्राइम

बरसाना में संचालित दो शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, बने और अधबने शस्त्र बरामद

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 03 अप्रैल (हि.स.)। नगर पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कसते हुए अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। इसी श्रृंखला में बरसाना पुलिस ने हाथिया गांव में छापामारी करते हुए दो अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए वहां से दो आरोपितों को पकड़ा है, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है। शनिवार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द ने बताया कि फैक्ट्री से बंदूक, तमंचा सहित बने और अधबने शस्त्र बरामद किए हैं। एसपी देहात श्रीश चन्द ने बताया कि थाना प्रभारी बरसाना आजादपाल सिंह ने पुलिसटीम के साथ बीतीरात हाथिया गांव के जंगल में चल रही दो शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस टीम ने 12 बोर की एक बंदूक, कारतूस, खोखा कारतूस, तीन अधबनी बंदूक, एक बांक और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। फैक्ट्री में शस्त्र बनाने वाले हाथिया गांव के नगला जरैला निवासी असलम पुत्र सुब्बा एवं आमिर पुत्र असलम को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। विदित रहे कि, गत माह भी पुलिस द्वारा हाथिया के जंगल में ही अवैध रुप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/महेश