two-accused-including-hemp-were-caught
two-accused-including-hemp-were-caught 
क्राइम

गांजा सहित दो अभियुक्त पकड़े गए

Raftaar Desk - P2

बांदा, 25 मार्च (हि.स.)। पुलिस में जनपद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक दो किलो 400 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री की रोकथाम तथा इससे संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली बांदा के उप निरीक्षक राज नारायण नायक दल बल के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर मढ़िया नाका के पत्थर फोड़ बाबा मंदिर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जो एक झोले में गांजा लिए खड़ा था। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम बरकत मंसूरी पुत्र ननकू निवासी खुटला कोतवाली नगर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर में झोले में एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त ने बताया कि मैं अवैध गांजा बेचकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं। इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली नगर में नशीले पदार्थ बेचने के संबंध में लगभग 33 मुकदमे पंजीकृत हैं। वही, बिसंडा पुलिस ने थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में रामराज पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम बिलगांव थाना बिसंडा को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ बिसंडा थाने में नौ मुकदमें दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल