two-accused-arrested-for-smuggling-scales-of-rare-wildlife-pangolin
two-accused-arrested-for-smuggling-scales-of-rare-wildlife-pangolin 
क्राइम

दुर्लभ वन्य-प्राणी पेंगोलिन के स्केल्स की तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 08 जून (हि.स.) । वन्य-प्राणी पेंगोलिन के शिकार और उसके अवयवों के अवैध परिवहन एवं अवैध व्यापार में लिप्त फरार 2 आरोपित मंगलवार को गिरफ्तार किये गये। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि स्टेट टाइगर फोर्स (एसटीएसएफ) भोपाल और टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर की संयुक्त कार्रवाई में फरार आरोपित इरफान निवासी कोतमा जिला अनूपपुर तथा इसकी निशानदेही पर गिरोह के एक अन्य फरार आरोपित दानिश रजा को मण्डला जिले के बिछिया से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपितों की टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर में दर्ज वन अपराध प्रकरण 28060/18 में काफी लम्बे समय से तलाश थी। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन जबलपुर शहर से 4 आरोपितों को 8.5 किलो पेंगोलिन स्केल्स और टोयोटा इनोवा वाहन सहित 29 अगस्त, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपित फरार थे। आलोक कुमार ने बताया कि फरार इन दोनों आरोपितों के पास से पेंगोलिन के अवैध व्यापार से संबंधित कई वीडियो फुटेज और ऑडियो बरामद हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद