क्राइम

नशीला पदार्थ पीलाकर रिक्शा लेकर फरार दो आरोपित पकड़े

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में बदमाशों ने युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। ई-रिक्शा में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। पुलिस ने जीपीएस की मदद से ई-रिक्शा व बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान मो. गुल्फाम के रुप में हुई। पुलिस के मुताबिक पीडि़त संजीव परिवार के साथ राजीव नगर एक्सटेंशन, बेगमपुर इलाके में रहता है। वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। पीडि़त के भाई राजू ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उसका भाई संजीव ई-रिक्शा चलाने के लिए ले गया था। दोपहर बाद करीब दो बजकर 40 मिनट पर संजीव के मोबाइल से उसकी भाभी के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल कोई अंजान व्यक्ति कर रहा था। उसने बताया कि सेक्टर-24 रोहिणी के सामने सडक़ पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे, जहां संजीव बेहोशी की हालत में लेटा हुआ था। संजीव ने बताया कि चार लडक़े सवारी बनकर ई-रिक्शा में बैठे थे। रास्ते में उन्होंने चाय और बिस्किट खाने को दिए थे। इसके बाद से चक्कर आने लगे, वह ई-रिक्शा से उतरकर नीचे लेट गया और वे चारों ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। इसके बाद बेहोश हो गया। परिजन उसे अंबेडकर अस्पताल ले गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को बताया कि ई-रिक्शा में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। मोबाइल पर जीपीएस की लोकेशन मुस्तफाबाद आ रही थी। पुलिस ने जीपीएस की मदद से मुस्तफाबाद के नेहरु विहार से आरोपित को पकड़ लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in