truck-and-bus-collide-in-gujarat-3-killed-over-30-injured
truck-and-bus-collide-in-gujarat-3-killed-over-30-injured 
क्राइम

गुजरात में ट्रक और बस की भिड़ंत, 3 की मौत, 30 से अधिक घायल

Raftaar Desk - P2

पालनपुर, 15 मई (आईएएनएस)। गुजरात के पालनपुर जिले के कनोदर गांव के पास रविवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। घायलों को उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पालनपुर तालुका थाने में दर्ज शिकायत में ट्रक चालक नरेश परमार ने कहा कि जब वह कनोदर गांव में यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहे थे, तो बस ट्रक से जा टकराई। पुलिस ने कहा कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत और आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बस राजस्थान के रामसिन से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। पालनपुर तालुका थाना के अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जालौर निवासी गणपतलाल मेघवाल, कैलाशजी मेघवाल-सिरोही के रूप में हुई है, बस चालक विक्रम हिरसागर ने उस समय अंतिम सांस ली, जब उन्हें पालनपुर ले जाया जा रहा था। ट्रक ने वाव मार्केट यार्ड से अरंडी लाद दी थी और इसे कनोदर गांव स्थित राजगोर प्रोटीन फैक्ट्री में पहुंचाना था, जहां दुर्घटना हुई। --आईएएनएस एचके/एसजीके