trolley-full-of-tires-crushed-the-auto-driver
trolley-full-of-tires-crushed-the-auto-driver 
क्राइम

टायरों से भरा ट्रोले ने ऑटो चालक को कुचला

Raftaar Desk - P2

जयपुर,19 जून(हि.स.)। श्याम नगर इलाके में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों की सौंपा जाएगा। सड़क दुर्घटना (साउथ) थाने के एसआई मदरूप सिंह ने बताया कि घटना करीब तीन बजे की कमला नगर नेहरू पुलिया के नीचे की है, जहां अजमेर की तरफ से टायरों से भरा ट्रोला जयपुर की तरफ आ रहा था। इस दौरान एक राहगीर उसकी चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुमेर गुर्जर (30) पुत्र रामनाथ निवासी बांदीकुई के रूप में हुई है। मृतक यहां ऑटो चलाता था और जवाहर नगर कच्ची बस्ती में किराए से कमरा लेकर रह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर चालक राजू गुर्जर (32) निवासी गढ़ी गुर्जरान,पीसांगन जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप