three-youths-in-custody-for-distributing-stolen-goods-in-bettiah
three-youths-in-custody-for-distributing-stolen-goods-in-bettiah 
क्राइम

बेतिया मे चोरी का समान का बंटवारा करते तीन युवक हिरासत में

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 23 जून (हिस)। बेतिया नगर पुलिस की टीम ने नौरंगाबाग इलाके में छापेमारी कर चोरी के सामान का बंटवारा करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास व उनकी निशानदेही पर चोरी के कई सामान को बरामद किया गया है। बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बुधवार को बताया कि बेतिया नौरंगाबाग के रहने वाले सगे भाई गोविंदा कुमार व चूहा कुमार तथा बसवरिया धुनियापट्टी के रेयाजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। गोविंदा व चूहा कालीबाग ओपी क्षेत्र के पुरानी गुदरी के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र में घटित चोरी की कई घटनाओ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उनके निशानदेही पर ताला तोड़ने वाला कटर मशीन, एलईडी टीवी, स्टेबलाइजर, सीलिंग पंखा, बीपी नापने वाला मशीन, साबुन, सरसों तेल, काली मिर्च आदि चोरी की गई सामग्री बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विगत दिनों नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई सामग्रियों को बदमाश आपस में बंटवारा कर रहे हैं। सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया। गिरफ्तार चूहा के निशानदेही पर चोरी की सामग्री नौरंगाबाद स्थित चूहा और अरबाज के घर से बरामद की गई। इस मामले में पुलिस चोरी की घटना में शामिल कुछ अन्य युवकों की भी तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा