क्राइम

धारदार हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के कालीपीठ थाना पुलिस ने रुपाहेड़ा जोड़ पर वारदात करने की नीयत से धारदार चाकू लेकर घूम रहे युवक को दबोचा तो वहीं पचोर पुलिस ने कृषिमंडी के पीछे से चाकू के साथ युवक को गिरफ्तार किया। उधर तलेन थाना पुलिस ने अमलार गांव से धारदार छुरा लेकर घूम रहे आरोपित को पकड़ा। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कालीपीठ पुलिस के अनुसार, ग्राम रुपाहेड़ा निवासी रोड़जी पुत्र गोपीनाथ तंवर गांव के जोड़ पर रंगदारी करने चाकू लेकर घूम रहा था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा। वहीं पचोर पुलिस ने कृषिमंडी के पीछे से दबिश देकर राजेश (19) पुत्र बद्रीलाल निवासी रायपुरिया के कब्जे से धारादार छुरा जब्त किया। तलेन पुलिस ने ग्राम अमलार स्थित जाटव मौहल्ला से कमल पुत्र हीरालाल धनगर को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in