क्राइम

कारखाने में तीन मजदूरों की उंगलियां कटीं, मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 09 जनवरी, (हि. स.)। पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के वसईफाटा स्थित एक स्टील कंपनी में काम करते वक्त तीन मजदूरों की दो दो उंगलियां कट गईं। घटना दिसंबर महीने की है। पीडि़त मजदूरों ने शुक्रवार को वालीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दो लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार वसई फाटा के रिचर्ड कम्पाउंड स्थित मनिचा पाडा निवासी राहुल साहनी (24) ने पुलिस को बताया कि वह वसई फाटा स्थित सरल इंडस्ट्रीयल नामक स्टील कंपनी में काम करता है। दिसंबर में अजय साहनी, रवि साकेत व अजय यादव तीनों मशीन पर काम कर रहे थे। इस दौरान तीनों के हाथ मशीन में आने से उनकी दो दो उंगलियां कट गईं। साहनी ने बताया कि उस वक्त कंपनी मालिक ने उपचार के लिए थोड़े पैसे दिए थे। लेकिन अब मदद करने से इंकार कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने विपुल गोसा व नन्दलाल सरोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कंपनी में मजदूरों के लिए कोई सेफ्टी नहीं है। सारे मजदूर जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in