three-vicious-thieves-arrested-used-to-sell-stolen-vehicles-by-making-fake-forms
three-vicious-thieves-arrested-used-to-sell-stolen-vehicles-by-making-fake-forms 
क्राइम

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, फर्जी प्रपत्र बनाकर बेचते थे चोरी के वाहन

Raftaar Desk - P2

- चोरी की 18 बाइक व एक कार बरामद झांसी,10 जून (हि.स.)। मऊरानीपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस ने फर्जी प्रपत्र बनाकर दो पहिया व चार पहिया वाहन बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 18 बाइक व एक कार भी बरामद की है। इसका खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि लगातार अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसके चलते मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह एवं निरीक्षक रामप्रसाद सहित पुलिस ने 03 शातिर चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 18 मोटरसाइकिल व एक चोरी की कार बरामद की है। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम चंदन अहिरवार निवासी गांधी गंज मऊरानीपुर, अजय कुशवाहा निवासी ग्राम बमरौली जसोदा मंदिर के पास मऊरानीपुर, मनोज कुमार निवासी ग्राम लोहारी थाना सकरार बताया है। फर्जी प्रपत्र बनाकर बेचते थे चोरी के वाहन जानकारी देते हुए बताया कि यह तीनों शातिर चोर भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिले व कार चोरी करते थे। फिर उनके फर्जी कागज बनवा कर उन्हें ऊंचे दामों में बेच देते थे। मऊरानीपुर पुलिस ने आज उन्हे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम वाहन चोरों को पकड़ने वाली टीम में मऊरानीपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अरुण कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक शिवम सिंह बघेल, जितेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक सौरभ कुशवाहा, आरक्षी सुधीर सिंह, अमरदीप सिंह, सुमित धर द्विवेदी, ललित कुमार, सूर्य बली शर्मा, संजय यादव, विवेक कुमार सिंह, दिवाकर तिवारी, मुकेश सिंह, जीतू सिंह आदि शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश