three-vehicles-carrying-broiler-chicken-in-golakganj-seized
three-vehicles-carrying-broiler-chicken-in-golakganj-seized 
क्राइम

गोलकगंज में ब्रॉयलर मुर्गी ले जा रहे तीन वाहन जब्त

Raftaar Desk - P2

धुबरी (असम), 09 अप्रैल (हि.स.)। धुबरी जिला के गोलकगंज पुलिस ने अवैध तरीके से ब्रॉयलर मुर्गी ले जा रहे तीन वाहनों को जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में बर्डफ्लू की वजह से दूसरे राज्यों से मुर्गी आदि को लाने पर रोक लगायी गयी है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि गोलकगंज पुलिस के गश्ती दल ने बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चलाते हुए ब्रॉयलर मुर्गी ले जा रहे तीन वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त किये गये वाहनों में एक ट्रक (एचआर-37डी-6415) और दो बोलेरो पिकअव वैन (एएस-01एचसी-9077 और एएस-01जेसी-3832) शामिल हैं। असम सरकार के पशु चिकित्सा विभाग ने असम में देश के कई राज्यों में बर्डफ्लू बीमारी के कारण संक्रमित मुर्गी लाने पर लगाया गया है। बावजूद कुछ अवैध कारोबारी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से राष्ट्रीय राजमार्गों और कुछ छोटी सड़कों का इस्तेमाल कर असम में मुर्गी लाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में गोलकगंज पुलिस बीती रात पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से असम में प्रवेश करने वाले तीन वाहनों को जब्त कर लिया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद