three-thugs-who-cheated-the-unemployed-by-being-fake-website-arrested
three-thugs-who-cheated-the-unemployed-by-being-fake-website-arrested 
क्राइम

फर्जी बेबसाइट बनकर बेरोजगारों को ठगने वाले तीन ठग गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

शाहजहांपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। नौकरी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को ठगने वाले तीन ठगों को एसओजी, क्राइम ब्रांच तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ठग दिल्ली व मेरठ के रहने वाले है। ठगों ने नौकरी दिलाने के बहाने शाहजहांपुर के एक बेरोजगार युवक के खाते से भी 77 हजार रुपये निकाल लिए थे। क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीण कुमार ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठगों ने बीते 13 फरवरी को थाना सदर बाजार क्षेत्र के फैक्टरी स्टेट निवासी जावेद खां के खाते से ऑनलाइन 77 हजार रुपये निकाल लिए थे। जावेद ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जावेद का आरोप था कि ठगों ने नौकरी डॉट कॉम नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर तथा नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की है। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा एसओजी, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम का गठन की गया। जोकि मामले की जांच कर रही थी। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि टीम ने मामले में दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद शाहफैज, यश तिवारी और मेरठ निवासी शुभम कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। तीनों को शाहजहांपुर लाया गया। यहां उनसे पूछताछ की गई। ठगों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर, ग्यारह सिम कार्ड, सात एटीएम व डेबिट कार्ड, साइन डॉट काम से सम्बन्धित दस्तावेज व कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ठगों की उक्त घटना को कबूल लिया है। ठगी के शिकार हुए जावेद ने बताया कि वो बेरोजगार हैं। विगत दिनों नौकरी उपलब्ध कराने वाली वेवसाइट पर नौकरी तलाश रहा था। वेबसाइट पर उपलब्ध फोन नम्बर पर उसने बात की। फोन पर दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स ने रजिस्ट्रेशन करने के लिए फोन पर आए ओटीपी और कार्ड नम्बर बताने को कहा जिस पर उसने ओटीपी और कार्ड नम्बर बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से 77 हजार रुपये निकल गए। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/दीपक-hindusthansamachar.in