three-smugglers-controlled-with-7190-kg-of-charas-in-mandi
three-smugglers-controlled-with-7190-kg-of-charas-in-mandi 
क्राइम

मंडी में 7.190 किलोग्राम चरस के साथ धरे तीन तस्कर काबू

Raftaar Desk - P2

मंडी, 19 फरवरी (हि.स.)। मंडी जिला पुलिस ने 3 चरस तस्करों को 7.190 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। मामले में तस्कर चरस की भारी भरकम खेप झोले में डालकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। इतने में पुलिस की एसआईयू टीम ने उन्हें देख लिया जिसके बाद घबराए चरस तस्करों की पुलिस ने संदेह के आधार पर तलाशी ली और उनके पास से 7.190 किलोग्राम चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई। मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम प्रभारी मनोज वालिया की अगवाई में चच्योट तहसील के तहत आने वाले देवधार बाड़ा के पास गश्त पर थी। इतने में तीन लोग पैदल चलते हुए आए और पुलिस की टीम को देखकर घबरा गए। दो को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया जबकि एक व्यक्ति वहां से भाग निकला। थोड़ी दूरी पर पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब इनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में जयनन्द पुत्र कर्मसिंह निवासी कश्मिलीधार डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी उम्र 40 वर्ष, ताराचंद पुत्र चंद निवासी बाड़ा तहसील चच्योट उम्र 65 वर्ष और महेश कुमार पुत्र फते राम निवासी बागी डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी उम्र 25 वर्ष हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इस बात को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्ज्वल/सुनील