three-miscreants-hurt-by-firing-and-injuring
three-miscreants-hurt-by-firing-and-injuring 
क्राइम

फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले तीन बदमाश घायल

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 06 मार्च (हि.स.)। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में तीन मार्च को फायरिंग फैलाने वाले तीन बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। तीन फरवरी की रात माधवपुरम निवासी बीकॉम की छात्रा कोमल मिश्रा घर के पास स्थित एक दुकान से सामान लेने गई थी। इस दौरान स्कूटी और मोटरसाइकिल से सड़क पर जा रहे कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से कोमल घायल हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की थी। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस नूर नगर हाल्ट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रोका गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए सरस्वती लोक वाल्मीकि आश्रम की तरफ भागने लगे। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम वेदांत शर्मा निवासी मास्टर कॉलोनी, अभय ठाकुर निवासी सिंभावली और अभिषेक उर्फ शैंकी निवासी सूर्या कॉलोनी बताए। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बदमाशों का साथी मलियाना निवासी सचिन सैनी उर्फ कोबरा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताते चलें इन्हीं बदमाशों ने सड़क पर फायरिंग की थी, जिसमें छात्रा घायल हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/संजय