क्राइम

ईकॉम ट्रांसफर कर यूपीआई पिन बदलकर खाते से निकाले तीन लाख रुपये

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 29 सितम्बर( हि.स.)। बजाज नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग डॉक्टर के बैंक खाते से ईकॉम ट्रांसफर कर यूपीआई पिन बदलकर डेढ साल से दो से तीन लाख रुपये ऑनलाइन ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुजुर्ग डॉक्टर के बयानों के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की वारदात शांति निकेतन कॉलोनी किसान मार्ग निवासी अरूण कुमार के साथ हुई है,जो सहाय हॉस्पिटल में आंखों के डॉक्टर है। जिन्होंने मामला दर्ज करवाया है कि पिछले डेढ साल से पंजाब नेशनल बैंक के दो अलग—अलग खातों से दो से तीन लाख रुपये ईकॉम ट्रांसफर एवं यूपीआई पिन बदलकर ऑनलाइन निकाले गए है। पीडित को मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़त को ऑनलाइन ठगी का पता चला। जिस पर वह थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in