three-child-molesters-ran-from-child-improvement-home-no-clue-at-the-moment
three-child-molesters-ran-from-child-improvement-home-no-clue-at-the-moment 
क्राइम

बाल सुधार गृह से तीन बाल अपचारी भागे, फिलहाल नहीं लगा कोई सुराग

Raftaar Desk - P2

जयपुर/हनुमानगढ, 05 अप्रैल (हि.स.)। हनुमानगढ जिले के हनुमानगढ दक्षिण थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से रविवार देर रात तीन बाल अपचारी मैन गेट खुला देख मौके से फरार हो गए। इनमें से दो एनडीपीए और एक दुष्कर्म के मामले में बाल सुधार गृह में बंद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर उनकी तलाश में जुट गई। फिलहाल बाल अपचारियों को कोई सुराग नहीं लग पाया है। हनुमानगढ दक्षिण थानाधिकारी नरेश गैरा ने बताया कि घटना रविवार की रात करीब डाई बजे की है। दो कमरों में नौ बाल अपचारी मौजूद थे। इनमें से एक ने गार्ड के पास जाकर पेट में दर्द होने की बात कही। इस पर गार्ड ने मेन गेट खोलकर अंदर दवा लेने भेज दिया। इस दौरान पीछे से दूसरे कमरे में सो रहे तीन बाल अपचारी मौका देखकर वहां से भाग निकले। इस पर देर रात ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की कई टीमों का गठन कर जगह-जगह नाकाबंदी की गई। जिनका सोमवार दोपहर तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। तीनों बालअपचारियों के बारे में लोगों से पूछताछ सहित उनके घरवालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप