three-arrested-for-robbing-iit-guards
three-arrested-for-robbing-iit-guards 
क्राइम

आईआईटी के गार्ड को बंधक बनाकर लूटने वाले तीन गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ और किशनगढ़ थाने की संयुक्त टीम ने लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। आरोपितों के नाम योगेंद्र, मनीष सिसोदिया और श्री भगवान बताए गए हैं। हाल ही में इन्होंने आईआईटी के सिक्योरिटी गार्ड से लूटपाट की थी। डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि आईआईटी के गार्ड हरिदत्त ने शिकायत दी थी कि वह पंप हाउस पर ड्यूटी दे रहा था। इसी दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और उसके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने पांच हजार रुपए नगदी, कुछ कागजात और उसका मोबाइल फोन लूट लिया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि कुछ समय पहले भी अभिषेक नाम के एक दूसरे कार्ड से इसी प्रकार लूटपाट की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मुख्य आरोपित योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर बाकी दो आरोपित भी हत्थे चढ़ गए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनों संगम विहार इलाके में रहते थे और कंस्ट्रक्शन साइट पर कई जगह कॉपर वायर आदि की लूट में शामिल रहे हैं। मुख्य आरोपी योगेंद्र 4 मामलों में शामिल पाया गया है। पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता चला है। उनकी तलाश में पुलिस जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी