three-accused-of-robbery-arrested-with-the-help-of-cyber-cell-goods-recovered
three-accused-of-robbery-arrested-with-the-help-of-cyber-cell-goods-recovered 
क्राइम

साइबर सेल की मदद से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार, सामान बरामद

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 02 मार्च (हि.स.)। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रास्ता रोक कर महिला के साथ लूट का अंजाम देने वालों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपित 25 वर्षीय सौरभ द्विवेदी, 22 वर्षीय राधेश्याम केवट एवं 21 वर्षीय राहुल यादव तीनों निवासी सुभाष नगर को कमला नगर के पास के जंगल से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। रामनगर थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि फरियादी सरोज अगरिया पुत्री हरिहर अगरिया निवासी भलमुड़ी ने अपनी शिकायत 28 फरवरी को बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोक कर मेरी बहु से सोने, चांदी के जेवर सहित 2,140 रुपये लूटकर फरार हो गए है। जिस पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपितों की तलाश के लिए थाना रामनगर एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई। वैज्ञानिक पद्धतियों का प्रयोग करते हुए आज तीनों आरोपितों सौरभ द्विवेदी,राधेश्याम केवट एवं राहुल यादव निवासी सुभाष नगर को कमला नगर के पास के जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से लूट का सामान पायल, मंगलसूत्र, नाक एवं कान के झुमके बरामद किया गया। आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार करने पर उन्हे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला