three-accused-of-inter-district-vehicle-thief-gang-arrested-motor-cycles-and-weapons-recovered
three-accused-of-inter-district-vehicle-thief-gang-arrested-motor-cycles-and-weapons-recovered 
क्राइम

अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, मोटर साईकिलें व असलहे बरामद

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 27 जून (हि.स.)। थाना उत्तर पुलिस ने रविवार को वाहन चोरी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हे। जिनके कब्जे से चोरी की 10 मोटर साईकिलें व अवैध असलहे बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारतीय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे। तभी उन्होंने सूचना पर वाहन चोर हसीन पुत्र राजू निवासी गुड्डू की मार्केट, थाना रामगढ़ को बैंदी की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक तमंचा, कारतूस व चोरी की एक मोटर साइकिल बिना नम्बर बरामद हुई। अभियुक्त हसीन से पूंछताछ व उसकी निशानदेही पर उसके दो साथियों प्रदीप यादव पुत्र उदयवीर निवासी रतिभानपुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस व सैफुल्ला पुत्र रहीस निवासी कोठी नवीगंज थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 8 मोटरसाईकिल, एक स्कूटी व एक विक्की के साथ तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। इन सभी को जेल भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा थाना बसई मौहम्मदपुर प्रभारी महेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ सोफीशाह दरगाह रोड के पास से दो अभियुक्तों को तमंचा व विभिन्न कम्पनी के छह मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। बरामद लूटे गये मोबाइल जनपद आगरा में विभिन्न जगह से बात कर रहे लोगों से छीनना बताया है। पुलिस ने इनके नाम राजेश पुत्र पप्पू निवासी रहनकलाँ थाना एत्मादपुर जनपद आगरा व धनपाल पुत्र बहादुर सिंह निवासी रहनकलाँ थाना एत्मादपुर आगरा बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/विद्या कान्त