क्राइम

चोरों ने पांच स्थानों पर तोड़ा ताला, हजारों की संपत्ति की चोरी

Raftaar Desk - P2

-एक घर में चोरी करने में रहे सफल, ग्रामीणों में दहशत, जांचमें जुटी पुलिस छपरा, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात में एक साथ 74 घरों का ताला तोड़ दिया। इस दौरान एक मोबाइल कंपनी के टावर के कैंपस का भी ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। हालांकि एक ही घर से सामानों की चोरी हुई है। रामगढ़ा गांव के सहदेव राय, मिथिलेश राय, अखिलेश राय, जीव नंदन राय उर्फ जितेंद्र राय तथा शैलेश राय के भूमि पर बने एयरटेल कंपनी के टावर का ताला टूटा हुआ मंगलवार की सुबह में पाया गया। सहदेव राय, मिथिलेश राय तथा अखिलेश राय के घरों में चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लगा। जीवनंदन राय उर्फ जितेंद्र राय के घर से नगद, आभूषण, कपड़ा आदि समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी की गई है और अटैची तथा बॉक्स घर से कुछ दूरी पर खेत में ले जाकर तोड़ कर फेंका गया है। शैलेश राय के जमीन में एयरटेल कंपनी का टावर लगा हुआ है। टावर परिसर के ग्रिल का ताला तोड़कर चोरों ने उसे खंगाला है, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा है। इस घटना के बाद से गांव में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इसकी जांच कर रही है। बताते चलें कि अवतार नगर थाना क्षेत्र में 2 दिनों पहले भी दो घरों से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गई थी। जिले के अवतारनगर, दिघवारा, नयागांव, दरियापुर, सोनपुर, रिविलगंज, मांझी, जलालपुर, पानापुर, खैरा, मढौरा, अमनौर, कोपा थाना क्षेत्र समेत सभी स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और चोरी गए सामान को बरामद करने में पुलिस विफल हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले पानापुर में चोरी की घटना के कारण आक्रोशित व्यवसायियों ने सतजोड़ा बाजार के पास सड़क जाम किया था। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू-hindusthansamachar.in