thief-arrested-for-breaking-atm-in-vasai
thief-arrested-for-breaking-atm-in-vasai 
क्राइम

वसई में एटीएम तोड़ते हुए चोर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 11 मार्च, (हि. स.)। पालघर जिले के वसई पूर्व फादरवाडी इलाके में बुधवार देर रात वालीव पुलिस ने एटीएम तोड़ते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले ने बताया कि बुधवार रात 3 बजे पुलिस स्टेशन में एक महिला ने कॉल किया कि फादरवाडी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के अंदर से कुछ तोडऩे की आवाज आ रही है। सूचना के बाद डिटेक्शन टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फड़तरे अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। एटीएम के अंदर एक शख्स हथौड़े से एटीएम तोड़ रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सलीम ननुवा मंसूरी (26) बोरीवली निवासी बताया। पुलिस ने उसके पास से एक हथौड़ा, ड्रील मशीन व अन्य हथियार बरामद किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप