क्राइम

रामजानकी मंदिर से पीतल के मूर्तियो की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Raftaar Desk - P2

छपरा, 10 फरवरी (हि.स.)। जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव स्थित रामजानकी मंदिर का ताला तोड़ पीतल की लगभग दो दर्जन मूर्तियों की चोरी कर ली गयी। ग्रामीणों को इस चोरी का पता बुधवार की सुबह लगा, जब गांव की कुछ महिलाएं मंदिर में पूजा करने पहुंची। अज्ञात चोरो ने मंदिर के मुख्य द्वार के अलावे अंदर लगे ताले को तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के मूर्तियों की चोरी कर ली है। घनी आबादी के बीचो-बीच स्थित इस मंदिर में चोरी की घटना से हर कोई हतप्रभ है। चोरी की जानकारी होते ही मंदिर के व्यवस्थापक पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ शंभु सिंह सहित अन्य ग्रामीण पहुंचे। पूर्व मुखिया ने बताया कि चोरों ने छोटी बड़ी कुल 25 मूर्तियों की चोरी कर ली है, जिसमे कुछ मूर्तियां पचास वर्ष पुरानी थी। सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली। चोरी की इस घटना से लोगो में चर्चा है कि चोरों में अब भगवान का भी भय नही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है । चोरी गई मूर्तियों की वास्तविक कीमत का आकलन नहीं हो सका है। कुछ मूर्ति अष्ट धातु की बताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in