theft-in-a-house-a-few-steps-away-from-the-deputy-commissioner39s-house-in-shimla
theft-in-a-house-a-few-steps-away-from-the-deputy-commissioner39s-house-in-shimla 
क्राइम

शिमला में उपायुक्त के घर से चंद कदम दूर मकान में चोरी

Raftaar Desk - P2

शिमला, 25 फरवरी (हि.स.)। शिमला जिला उपायुक्त के घर से चंद कदम की दुरी पर एक मकान में चोरो ने सेंध लगा दी । रिज मैदान से सटे ड्रीम लैंड स्थित विनोद भवन अशोका एस्टेट जाखू में दबे पांव घुसे शातिर सोने के आभुषण सहित सीसीटीवी , डीवीआर लेकर फरार हो गए। चोरी की यह घटना कब पेश आई इसकी भनक साथ लगते घरो को भी नही लग सकी। विनोद भवन अशोका एस्टेट जाखू में चोरी की इस घटना का पता तब चला जब मकान के मालिक चंडीगढ़ से वापिस आए तो देखा की घर के मुख्य दवारजे का ताला टुटा हुआ है। अशोक मल्होत्रा ने तुरंत इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की और कुछ साक्ष्य भी हासिल किए। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील