the-women-doctors-were-abused
the-women-doctors-were-abused 
क्राइम

द महिला चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 13 मई (हि.स.)। नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में हंगामे के दौरान परिजनों ने महिला चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया है। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के महिला चिकित्सक कुमारी अमृता ने गुरुवार को बताया कि वह आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान बुधवार की देर रात कुछ लोग मरीज को लेकर अस्पताल में आए। अस्पताल में आने के उपरांत उन्हें सूचना मिली कि कुछ मरीज आए हुए हैं। तैयार होकर जा ही रही थी कि मरीज के परिजन डॉक्टर के चेंबर में आए और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने चप्पल चला कर मार दिया तथा उनके साथ बदसलूकी भी किया। उन्होंने बताया कि वे दोपहर से ही ड्यूटी के उपरांत कई मरीजों का कोविड जांच किया था तथा उनका इलाज भी किया था। बावजूद इसके देर संध्या कुछ मरीज के परिजनों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। अनुमंडलीय अस्पताल में हंगामे की सूचना के बाद शिकारपुर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी संदीप गोल्डी एवं पुलिस निरीक्षक केके गुप्ता समेत काफी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचे, उसके बाद हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि महिला चिकित्सक को समझा-बुझाकर मरीजों की सेवा में लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को भी समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है। इस समय विवाद ठीक नहीं है। सभी लोग एक दूसरे से मिलकर मदद करें, ताकि को कोरोना जैसे वायरस से मुक्ति मिले। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा