the-woman39s-house-was-vandalized-on-the-issue-of-giving-land-fire-on-coriander-crop-on-protest
the-woman39s-house-was-vandalized-on-the-issue-of-giving-land-fire-on-coriander-crop-on-protest 
क्राइम

जमीन देने की बात पर महिला के घर में की तोड़फोड़, विरोध पर धनिया की फसल में लगाई आग

Raftaar Desk - P2

राजगढ़,18 फरवरी (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम जामुनिया में जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में महिला के घर में तोड़फोड़ की, साथ ही मारपीट करते हुए धनिया की फसल में आग लगा दी, जिससे नुकसान हुआ। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम जामुनिया निवासी सौरमबाई (30) पत्नी मांगीलाल नागर ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती शाम परिवार का कमलसिंह पुत्र केशरसिंह नागर गाली-गलौंज करने लगा। विरोध करने पर घर में तोड़फोड़ की और मारपीट करते हुए धनिया की फसल में आग लगा दी, जिससे नुकसान हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 435 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक/राजू-hindusthansamachar.in