the-villagers-caught-the-drug-smugglers-and-handed-them-over-to-the-police
the-villagers-caught-the-drug-smugglers-and-handed-them-over-to-the-police 
क्राइम

गांव वालों ने ड्रग्स तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Raftaar Desk - P2

लखीमपुर (असम), 31 मई (हि.स.)। राज्य में इन दिनों असम पुलिस ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। स्थानीय लोग भी पुलिस को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान काफी सहयोग कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना लखीमपुर से सामने आई है। जहां पर स्थानीय लोगों ने चार ड्रग्स तस्करों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने सोमवार को जिला के दौलतपुर में स्थानीय लोगों ने ड्रग्स तस्कर आमीर अली, आयनुल हक, सुलेमान रहमान और नुरुद्दीन को पकड़ा। पकड़े गए सभी आरोपितों के पास से 16 सीसी प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची बंगालमारा पुलिस की टीम ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद