the-troubles-of-the-model-who-danced-on-the-road-in-indore-increased
the-troubles-of-the-model-who-danced-on-the-road-in-indore-increased 
क्राइम

इंदौर में सड़क पर डांस करने वाली मॉडल की मुसीबतें बढ़ी

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में सड़क की जेब्रा का्रसिंग पर डांस करना एक मॉडल के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। इस युवती के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, वहीं युवती अपनी सफाई दे रही है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों इंदौर में रसोमा चैराहे की जेब्रा क्रासिंग पर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती डांस करते नजर आ रही थी। इस युवती की पहचान माडल श्रेया कालरा के तौर पर हुई। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें माडल ने इंटरनेट मीडिया पर रसोमा चैराहे पर डांस का वीडियो वायरल करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की थी, लेकिन पुलिस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट माना। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस वीडियो केा लेकर कहा था कि, इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर फ्लैश मॉब करने को लेकर मॉडल पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। फ्लैश मॉब का भाव भले ही कुछ हो, लेकिन ये तरीका गलत है। गृहमंत्री के बयान के बाद पुलिस हरकत में आई और विजय नगर थाना पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन की धारा के तहत श्रेया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक युवती को नोटिस दिया जाएगा और उसके खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा। एक तरफ जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं मॉडल श्रेया कालरा ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। श्रेया ने कहा, डांस के दौरान कोविड गाइडलाइन और यातायात नियमों का पालन किया गया हैं। मेरा उददेश्य कानून को तोड़ना नहीं, बल्कि कोरोना और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस