क्राइम

ग्वालियर पुलिस को चकमा देकर कैदी हथकड़ी सहित भागा, छह घंटे में ब्यावरा पुलिस ने दबोचा

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 30 दिसम्बर (हि.स.)। हत्या सहित अन्य मामलों में सजायफ्ता कैदी बुधवार सुबह ब्यावरा बसस्टेण्ड से ग्वालियर पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया, जिसे ब्यावरा शहर थाना पुलिस टीम ने छह घंटे में ग्राम अरन्या स्थित कुएं के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम उदयपुरा बड़ली थाना भोजपुर निवासी लालसिंह (29) पुत्र रतनलाल तंवर हत्या सहित अन्य अपराधों में ग्वालियर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है, जिसे मंगलवार रात ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में खिलचीपुर कोर्ट में पेशी के लिए रवाना किया गया, जिसे पुलिसकर्मी इंटरसिटी एक्सप्रेस से ब्यावरा लेकर पहुंचे, ब्यावरा बसस्टेण्ड पर बंदी लालसिंह ने शौच जाने का बोला और वह पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया। कैदी ग्राम अरन्या में स्थित कुएं पर बने कंडों के पिंडवारे में छिप गया, जब गांव की महिला ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजपालसिंह के द्वारा गठित टीम जिसमें एसआई जगदीश गोयल, अर्जुन बामनिया, आर.परमेश्वरदास, अवधेश जाट ने घेराबंदी कर कैदी लालसिंह को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि फरार कैदी ने हथकड़ी पर गमछा बांध लिया था। पुलिस ने आरोपित बंदी के खिलाफ धारा 224 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक-hindusthansamachar.in