the-plan-to-murder-a-dhanbad-jail-official-failed
the-plan-to-murder-a-dhanbad-jail-official-failed 
क्राइम

धनबाद जेल के एक अधिकारी की हत्या की योजना विफल

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। धनबाद जेल के एक अधिकारी की हत्या करने की योजना विफल हो गयी। नीरज सिंह हत्या कांड के आरोप में सूबे के अलग-अलग जेलों में बंद अमन सिंह और धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू ने जेल अधिकारी की हत्या कराने की साजिश रची थी। इसका खुलासा यूपी के स्पेशल टास्क फोर्स के गिरफ्त में आए बदमाश अभिनव प्रताप सिंह ने किया। स्पेशल टास्क फोर्स ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अमन सिंह और रिंकू ने अभिनव प्रताप सिंह को धनबाद जेल के एक अधिकारी की हत्या करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। अभिनव ने स्वीकरोक्ति बयान में कहा है कि उसे व्हाट्सअप पर उक्त अधिकारी का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराए जाने की बात कही गयी थी। लेकिन विवरण मिलने के पहले ही अभिनव गिरफ्तारी हो गयी। पेशावर बदमाश अभिनव प्रताप सिंह ने एसटीएफ S के समक्ष दिए बयान में कहा है कि कतरास के राजेश गुप्ता की हत्या करने के नियत से उसका रैकी किया जा रहा था। सही अवसर नही मिल पाने की वजह से हत्या नही की जा सकी। तब उसके घर पर बम और गोली चला दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। एक आउटसोर्सिंग कम्पनी के मैनेजर रेड्डी की गाड़ी पर भी उन्होंने ही गोली चलाई थी। इसके अलावा गोबिंदपुर स्थित सिटी पेट्रोल पम्प पर भी उनके द्वारा गोली चलाई गई थी। तेतुलमारी के व्यवसायी राजेश कुमार सिंह से भी रंगदारी की मांग की गई थी हिन्दुस्थान समाचार/वंदना-hindusthansamachar.in