the-fraudsters-cheated-seven-and-a-quarter-lakh-rupees-by-promising-to-get-a-loan
the-fraudsters-cheated-seven-and-a-quarter-lakh-rupees-by-promising-to-get-a-loan 
क्राइम

लोन दिलाने का झांसा देकर जालसजों ने ठगे सवा सात लाख रुपये

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 22 मई (हि.स.)। शातिर जालसाज ने एक युवक को लोन दिलाने का झांसा देकर करीब सवा सात लाख रुपये की ठगी कर ली। विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक तोफानमल ने बताया कि गणेश नगर विस्तार निवारू रोड निवासी अशोक पारीक ने विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले व्यापार के लिए ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन किया था। जालसाज ने खुद को बजाज फाइनेंस लिमिटेड में कर्मचारी होना बताकर संपर्क साधा और लोन दिलाने की बात कही। पीड़ित झांसे में आ गया और जालसाज के बताए बैंक खातों में कई बार में 7 लाख 13 हजार रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन आज तक भी लोन नहीं मिला और जालसाज का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर