the-death-toll-in-the-poisonous-liquor-scandal-in-gopalganj-reached-8
the-death-toll-in-the-poisonous-liquor-scandal-in-gopalganj-reached-8 
क्राइम

गोपालगंज में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 8 तक पहुंची

Raftaar Desk - P2

पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। गोपालगंज जहरीली शराब कांड में छह और लोगों की मौत के बाद गुरुवार सुबह तक मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। एक अधिकारी के अनुसार, जहां चार लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। इस बीच, राज्य के खनन और भूविज्ञान मंत्री और गोपालगंज के भाजपा विधायक जनक राम ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने इस त्रासदी को उपचुनाव में नीतीश कुमार की जीत का बदला लेने के लिए विपक्ष द्वारा एक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, गोपालगंज में शराब त्रासदी में मारे गए लोग बीपीएल परिवारों के हैं। वे नीतीश कुमार सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षी दल के नेताओं की साजिश के कारण मारे गए है। जनक राम ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने दिवाली और छठ त्योहार के मौके पर नफरत फैलाने की साजिश रची। राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। घटना मंगलवार की शाम इसी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है। गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई। चौधरी ने कहा कि हमने पीड़ितों के घरों से नमूने एकत्र किए हैं और उन्हें परीक्षण के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है। हम मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है। गोपालगंज (सदर) के एसडीपीओ संजीव कुमार और गोपालगंज के आबकारी अधीक्षक राकेश कुमार ने गांव में छापेमारी की। संजीव कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति शराब बेचने वाले रैकेट का हिस्सा हैं। मुख्य आरोपी छठू राम फरार है, जबकि उसके साथी महेश राम की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। हमने शराब के पैकेट (पाउच) बरामद किए हैं और उसके बाद उनके घरों को सील करना शुरू कर दिया है। मृतक संतोष शाह में से एक की मां उमरावती देवी ने कहा कि उन्होंने मंगलवार शाम को शराब का सेवन किया था और बीमार पड़ गए थे। हम उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अन्य मृतकों की पहचान छोटेलाल शाह, मुकेश राम, रामबाबू यादव, चुन्नू पांडे, योगेंद्र राम, मेवालाल शाह और एक अन्य के रूप में हुई है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस