क्राइम

उज्जैन में बढ़ा नकली नोटों का प्रचलन, एसबीआई प्रबंधक ने दर्ज कराई शिकायत

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 05 फरवरी (हि.स.)। शहर में 100,200 और 500 रू. के नकली नोटों का प्रचलन बढ़ गया है। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने शुक्रवार को पुलिस थाने में नकली नोट जमा करवाकर प्रकरण दर्ज करवाया है। एसबीआई की बुधवारिया शाखा के मुख्य प्रबंधक एके खरे ने बताया कि उन्होने कोतवाली थाना पहुंचकर 100, 200 एवं 500 के नकली नोट थाने में जमा करवाते हुए शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। ये नोट हुबहू असली नोट जैसे दिखाई दे रहे थे और नोटों की गड्डी में बैंक में जमा भी हो गए। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ललित-hindusthansamachar.in