The business of fake notes was going on in NCR, four including mother and daughter arrested
The business of fake notes was going on in NCR, four including mother and daughter arrested 
क्राइम

एनसीआर में चल रहा था नकली नोटों का धंधा, मां-बेटी सहित चार गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 05 जनवरी (हि. स.)। गंगानगर पुलिस ने उप्र और एनसीआर में खपाई जा रही नकली करेंसी का खुलासा करते हुए मां-बेटी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से लगभग साढ़े पांच लाख रुपए की नकली करेंसी बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि नकली नोटों का यह पूरा गोरखधंधा गाजियाबाद जेल में बंद केरल के एक शातिर बदमाश की सरपरस्ती में संचालित हो रहा था। एसपी देहात केशव कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में पत्रकार में जाली नोट छापने वाले इस गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गंगानगर पुलिस ने बक्सर टेंपो स्टैंड के पास से सुमन और उसकी बेटी माही को गिरफ्तार किया। मां-बेटी के पास से भारी मात्रा में पांच सौ और दो सौ की नकली करेंसी बरामद हुई। पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सुभाष नगर स्थित एक किराए के मकान में दबिश देकर सिवाया निवासी रोबिन और पिलखुआ निवासी सिकंदर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से नोट छापने का प्रिंटर और भारी मात्रा में अधछपी करेंसी सहित पांच लाख 33 हजार छह सौ रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह नकली नोट छाप कर उन्हें दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में छोटी-मोटी दुकानों पर चलाया करते थे। आरोपितों ने बताया कि उनके गिरोह का सरगना मूल रूप से केरल निवासी प्रशांत उर्फ विराट है। एसपी देहात के मुताबिक, प्रशांत नकली करेंसी छापने के मामले में फिलहाल गाजियाबाद की जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in