क्राइम

ठाणे यातायात पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मुंबई,10फरवरी ( हि स ) । ठाणे यातायात पुलिस का सिपाही 52वर्षीय गोगुल कमलाकर झाड़खंडे और उसके निजी सहयोगी 25वर्षीय सुमित शांताराम पवार को ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग ने 9फरवरी को ठाणे पुलिस मैदान के निकट 300रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार टोइंग कर यातायात विभाग देता लाई गई आटोरिक्शा mh43 बीएफ 4818 को छोड़ने के बदले में ट्रैफिक हवलदार गोकुल ने शिकायत कर्ता से 400 रुपए की मांग की थी। ऑटो रिक्शा चालक ने इसकी शिकायत ठाणे एसीबी ब्यूरो ने कल 9फरवरी को की थी।इसके बाद ठाणे एसीबी ने कल मंगलवार को यातायात पुलिस हवलदार गोकुल कमलाकर झाड़ खंडे और उसके निजी सहयोगी सुमित पवार को शिकायत कर्ता रिक्शा चालक से 300 रुपए की रिश्वत की राशि , यातायात परिवहन विभाग पुलिस मैदान के निकट लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र-hindusthansamachar.in