tanzania-railways-suspends-rail-track-operations-after-floods
tanzania-railways-suspends-rail-track-operations-after-floods 
क्राइम

तंजानिया रेलवे ने बाढ़ के बाद रेल ट्रैक परिचालन स्थगित किया

Raftaar Desk - P2

डार एस सलाम, 27 फरवरी (आईएएनएस)। तंजानिया रेलवे कॉरपोरेशन (टीआरसी) ने मोरोगोरो क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ के बाद रेल ट्रैक के बह जाने के बाद वाणिज्यिक राजधानी, दार एस सलाम और मध्य और उत्तरी क्षेत्रों के बीच यात्री और कार्गो संचालन को निलंबित कर दिया है। टीआरसी ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि दार एस सलाम और डोडोमा, ताबोरा, मपांडा, किगोमा और म्वांजा के बीच ट्रेन संचालन 25 फरवरी से 6 मार्च तक 10 दिनों के लिए निलंबित रहेगा, ताकि मोरोगोरो क्षेत्र में किडेटे में क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक की मरम्मत की अनुमति मिल सके। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में रेल ट्रैक बह गया। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस