sub-inspector-posted-in-crpf-commits-suicide-in-telangana
sub-inspector-posted-in-crpf-commits-suicide-in-telangana 
क्राइम

तेलंगाना में सीआरपीएफ में तैनात सब-इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

Raftaar Desk - P2

हैदराबाद, 5 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सब-इंस्पेक्टर ने गुरुवार को तेलंगाना के मुलुगु जिले में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ की 39वीं बटालियन सी कंपनी में सेवारत जेड एल ठाकरे ने पुलिस कैंप में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। महाराष्ट्र के रहने वाले ठाकरे तीन वर्षों से सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। वह गढ़चिरौली जिले के मूल निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, वह सुबह करीब नौ बजे अपने कमरे में फंदे से लटके पाए गए, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने शरीर में कोई हलचल नहीं होने की वजह से उन्हें मृत घोषित कर दिया। सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें, पिछले साल दिसंबर में इसी कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। --आईएएनएस एचएमए/एसकेपी