sub-divisional-officer-arrested-in-bribery-case-of-50-thousand-rupees
sub-divisional-officer-arrested-in-bribery-case-of-50-thousand-rupees 
क्राइम

उपखंड अधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,14 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)की विशेष अनुसंधान ईकाई टीम द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए लसाडिया उदयपुर के उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनिया को पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने पर दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी जयपुर ईकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उसे उपखंड अधिकारी लसाडिया उदयपुर द्वारा वैध खनन कार्य को अनावश्यक रूप से बंद करने और पचास हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन किया गया। जहां जांच में सामने आया कि आरोपित सुनील द्वारा परिवादी से एक लाख रुपये की मासिक बंधी की मांग की गई थी। पंरतु उपखंड अधिकारी को ट्रेप कार्रवाई की भनक लगने पर कार्रवाई नहीं हो पाई। एसीबी ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपित लसाडिया उदयपुर के उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनिया गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप