stone-pelting-in-two-communities-for-bursting-crackers-in-khandwa
stone-pelting-in-two-communities-for-bursting-crackers-in-khandwa 
क्राइम

खंडवा में पटाखे फोड़ने पर दो समुदायों में पथराव

Raftaar Desk - P2

खंडवा, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदायों मे विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव भी हुआ और आगजनी भी हुई। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती किए जाने के साथ आठ लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को कंजर मुहल्ला में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ। घटना के बाद पड़ोस के क्षेत्र भगत सिंह चौक में एक शादी समारोह चल रहा था, जहां लोगों ने पथराव किया, इस पर दोनों ओर से पत्थर चले, टेंट में आग लगा दी, इसकी चपेट में आने से बाइक भी जल गई। इस विवाद की पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग किया और हालात काबू में किए। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने आईएएनएस केा बताया कि इस उत्पात की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उत्पात करने वालों को खदेड़ा। इस मामले में आठ लोगों को नामजद किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। --आईएएनएस एसएनपी/आरएचए