लखनऊ, मऊ में 10 मुकदमों में वांछित शार्प शूटर संजय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
लखनऊ, मऊ में 10 मुकदमों में वांछित शार्प शूटर संजय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार 
क्राइम

लखनऊ, मऊ में 10 मुकदमों में वांछित शार्प शूटर संजय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 29 जून (हि. स.)। यूपी एसटीएफ ने आज रात्रि पहर शार्प शूटर संजय यादव को गिरफ्तार किया। इसके ऊपर लखनऊ में दो, मऊ में 08 मुकदमे दर्ज है। यह मुख्तार अंसारी गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। यूपी एसटीएफ ने आलमबाग इलाके में चारबाग जा रहे संजय यादव को घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया। 25 हजार के इनामी संजय यादव ने 2012 में हनुमान पांडे के साथ मिलकर मऊ में वकील की हत्या की थी और फरार हो गया था। संजय पर ठेका दिलाने के नाम पर स्क्रैप व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी वसूलने का भी आरोप लगा। एसटीएफ की टीम को मुखबिर की सूचना मिली और इसके बाद संजय गिरफ्तार हुआ तो कई राज खुले हैं। संजय से एसटीएफ पूछताछ कर रही है। उसके माध्यम से एसटीएफ मुख्तार गिरोह के लखनऊ में अन्य सदस्यों तक पहुचने का प्रयास करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक-hindusthansamachar.in