क्राइम

स्टेट बैंक में नकली नोट जमा करने पर 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 22 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ बैंक में नकली नोट जमा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा भारतीय स्टेट बैंक की मल्लीताल स्थित मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक मो. यूनुस ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मल्लीताल शाखा में अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक लगभग 15,200 रुपये के 17 जाली नोट विभिन्न तिथियों में जमा किये गये। तहरीर में इन नोटों को जमा करने वाले व्यक्तियों के बैंक खाता नंबर की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। इनमें कुछ शराब कंपनियों से संबंधित लोग भी बताये जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में स्टेट बैंक की भूमिका संदिग्ध है, क्योंकि यह मामले एक वर्ष से भी अधिक पुराने हैं और इन मामलों की आखिरी तिथि मार्च 2020 को भी करीब तीन माह बीतने को हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि किसी व्यक्ति ने यदि गलती से अप्रैल 2019 में कोई नकली नोट अपने बैंक खाते में जमा किया होगा तो वह 15 महीने बाद पुलिस की जांच में कैसे उस नोट के बारे में जानकारी दे पाएगा। ऐसे में इस मुकदमे से बैंक के सभी खाताधारकों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है, क्योंकि नकली व असली नोटों में आमजन को पूरी जानकारी न होने के कारण ऐसी घटना किसी के हाथों भी हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in