sp-suspends-four-soldiers-in-barauni-gwalior-train-robbery-case-on-chhapra-sonpur-railway-block
sp-suspends-four-soldiers-in-barauni-gwalior-train-robbery-case-on-chhapra-sonpur-railway-block 
क्राइम

छपरा- सोनपुर रेलखंड पर बरौनी ग्वालियर ट्रेन डकैती मामले में चार जवानों को एसपी ने किया निलंबित

Raftaar Desk - P2

- विरोध करने पर डकैतों ने मारी यात्री को गोली (अपडेट) छपरा, 18 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे के छपरा- सोनपुर रेलखंड पर बरौनी से ग्वालियर जाने वाली बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार व गुरुवार की मध्य रात अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान करीब 24 से अधिक यात्रियों के साथ लूटपाट किए जाने की मुजफ्फरपुर के रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पुष्टि की है और बताया कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने एक यात्री को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल यात्री को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में चार जवानों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना के बाद से रेल पुलिस अधीक्षक सोनपुर में कैंप कर रहे हैं। रेल एसपी ने बताया कि इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में बीएमपी के दो जवानों तथा होमगार्ड के दो जवानों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 24 यात्रियों से लूटपाट हुई है, जिसमें 14 यात्रियों से 14 मोबाइल तथा नगद रुपये व अन्य सामान लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। लगभग एक लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति लूटपाट की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। गठित टीम के द्वारा जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गई है। अपराधियों की पहचान सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से की गई है। घायल यात्री उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के यशवंत नगर थाना क्षेत्र के यशवंत नगर मोहल्ला निवासी साहब सिंह यादव के पुत्र शिवम यादव (29 वर्ष) बताया गया है। अपराधियों ने यात्री को जांघ में गोली मारी है। वह खतरे से बाहर बताया गया। उन्होंने बताया कि सोनपुर जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद अपराधियों ने ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू किया और करीब आधे घंटे तक लूटपाट करते रहे। ट्रेन जब दिघवारा पहुंची तो, अपराधी ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। लूटपाट की घटना ट्रेन के जनरल कोच संख्या जी5 में हुई है। अपराधियों की संख्या करीब छह- सात थी। घटना के बाद यात्रियों ने मोबाइल से इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचने पर राजकीय रेल थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में घायल यात्री के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घायल यात्री ने बताया कि सोनपुर से ट्रेन खुलने के बाद अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी तथा जब उसके साथ अपराधी लूटपाट करने लगे तो, उसने विरोध किया, जिसके कारण उसे गोली मार दी गई। घायल यात्री ने बताया कि अपराधियों के द्वारा लूटपाट किए जाने के कारण ट्रेन में अफरा तफरी मच गई । चलती ट्रेन में हुई इस घटना के दौरान उस कोच में मार्ग रक्षी दल के जवान नहीं थे। उस ट्रेन में मार्ग रक्षी दल के जवान थे, जो दूसरे डिब्बे में सवार थे। ट्रेन जब दिघवारा पहुंची तो, राजकीय रेलवे पुलिस के जवान और आरपीएफ के जवान पहुंचे। छपरा जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर उसे रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in