क्राइम

दामाद ने चाचा ससुर की कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, साले और पत्नी को किया लहुलुहान

Raftaar Desk - P2

जबलपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। चरगवां थानांतर्गत ग्राम हीरापुर में मंगलवार की सुबह पत्नी से हुए विवाद पर दामाद ने चाचा ससुर की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दिया, वहीं चचेरे साले व उसकी पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी बरगी रवि चौहान ने बताया कि ग्राम हीरापुर निवासी कल्याण मरावी की बेटी ने करीब 6 माह पहले कोहली गांव में एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था, इसके बाद से कल्याण सिंह ने अपनी बेटी से रिश्ते खत्म कर दिए थे, यहां तक कि अपनी पत्नी गुड्डीबाई को भी बेटी से मिलने से मना कर दिया था। बीते दिन गुड्डीबाई कोहली गांव अपने मायके गई थी, भाई, भाभी से मिलने के बाद वे अपनी बेटी से मिलने के लिए चली गई थी। रात में हीरापुर अपने घर लौटी गुड्डीबाई ने पति कल्याण सिंह को बात करते हुए बताया कि वह बेटी से मिलने के लिए भी गई थी, इस बात से कल्याणसिंह आग बबूला हो गया और उसने गुड्डीबाई के साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। पति द्वारा की गई मारपीट से व्यथित गुड्डी बाई फिर अपने मायके कोहली गांव आ गई और अपने मायके वालों को घटना के बारे में बताया। मंगलवार सुबह कल्याण मरावी ने नींद की गोलियां खा ली, इस बात की जानकारी मिलते ही चाचा ससुर रज्जू गौड़, साला पन्नालाल, सरहज कल्लूबाई व पत्नी गुड्डीबाई हीरापुर आ गए, सभी को घर पर देख कल्याण मरावी फिर गुस्से से आग बबूला हो गया, उसने कुल्हाड़ी उठाकर चाचा ससुर रज्जू गौंड की गर्दन पर प्रहार कर दिया, रज्जू गौंड को खून से लथपथ हालत में देख साला पन्नालाल, सरहज कल्लू बाई सहित परिवार के अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई। पन्नालाल व कल्लूबाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनपर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे पन्नालाल व कल्लूबाई के शरीर पर गंभीर चोटें आई, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए,जिन्होने रज्जू गौड़, पन्नालाल व कल्लूबाई को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, आसपास के लोगों को देख कल्याण मरावी ने इनके साथ भी गाली गलौज करते हुए खदेड़ दिया, कुछ देर बाद गांव के और भी लोग एकत्र हो गए, सभी ने किसी तरह कल्याण मरावी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने वृद्ध रज्जू को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल पति पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं पुलिस ने हमलावर कल्याण मरावी के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन /राजू-hindusthansamachar.in